*दिनांक 29 फरवरी 2020, शनिवार,सुबह देश,राज्यों,से 20 बड़ी खबरें*🔊🔊🔉🔊
*===============================*
*1* कांग्रेस, ममता दीदी, एसपी, बीएसपी ये सारे लोग CAA का विरोध कर रहे हैं। ये कह रहे हैं कि इससे अल्पसंख्यकों के नागरिक अधिकार चले जाएंगे। अरे! इतना झूठ क्यों बोलते हो: शाह
*2* अमित शाह ने CAA का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने भी 50 के दशक में इसका वादा किया था लेकिन उन्होंने इसे नहीं निभाया। नरेंद्र मोदी की सरकार ने वह वादा निभाया है।
*3* अमित शाह बोले, CAA में एक भी मुस्लिम या अल्पसंख्यक व्यक्ति की नागरिकता नहीं जाने देंगे
*4* अमित शाह की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने दोहराई मांग, 'बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा'
*5* आर्थिक मोर्चे पर अच्छे संकेत! GDP विकास दर में 0.2% का इजाफा, तीसरी तिमाही में बढ़कर हुई 4.7%
*6* पुलवामा आतंकी हमला: NIA को बड़ी सफलता, सुसाइड बॉम्बर डार की मदद करने वाला गिरफ्तार
*7* अर्थव्यवस्था में स्थिरता दिखना अच्छा संकेत, कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं: निर्मला सीतारमण
*8* कन्हैया कुमार के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का केस, दिल्ली सरकार ने केस चलाने की इजाजत दी
*9* देश के 37 केंद्रीय कानून केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लागू होंगे, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
*10* राजद्रोह केस में दिल्ली सरकार के कदम पर कन्हैया कुमार ने कहा- ‘धन्यवाद’, उमर खालिद बोले- अब दूध का दूध और पानी का पानी होगा
*11* दिल्ली हिंसाः नाखूनों और हाथ-पैर से कर रहे हैं अपनों की पहचान, 12 शवों की अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त
*12* पटनायक की लंच पार्टी में जब आमने-सामने बैठे अमित शाह और ममता बनर्जी, लिया उड़िया व्यंजनों का स्वाद
*13* पीएम मोदी का चित्रकूट दौरा आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास
*14* राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की बात अफवाह निकली। लड़के ने कहा कि गुस्से में उसने यह ट्वीट किया था।
*15* पंजाब बजटः सरकारी कर्मियों को झटका, 60 से घटाकर 58 कर दी रिटायरमेंट की उम्र, पेश किया 1.54 करोड़ रुपये का बजट
*16* Coronavirus से शेयर बाजार में खलबली! सिर्फ मुकेश अंबानी को 36 हजार करोड़ का नुकसान, आदित्य बिड़ला, अजीम प्रेमजी की दौलत भी घटी
*17* वाल्मीकि नगर से जेडीयू सांसद बैद्यनाथ महतो का निधन, AIIMS में चल रहा था इलाज
*18* हरियाणा के बहादुरगढ़ में फैक्ट्री में विस्फोट होने से चार की मौत, 28 अन्य घायल
*19* न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ क्राइस्टचर्च में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया,लंच तक भारत का स्कोर 85/2 (23 ओवर); कोहली (3*), पुजारा (15*), जैमिसन (1/18)
*20* सराफा बाजार
सोना= - ९८८= ४१३९७
चांदी= - २२०१= ४३९७९🔊🔊🔉🔊
देश की 20 बड़ी खबर।